WPL में अडानी की अहमदाबाद, इंडियाविन की हुई मुंबई

महिला इंडियन प्रीमियर लीग को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नाम से जाना जाएगा और 5 फ्रेंचाइजियों को इसके ओनरशिप राइट्स मिले हैं। BCCI इस लीग से 4669.99 रुपये की और कमाई करेगा।

नई दिल्ली. महिला इंडियन प्रीमियर लीग को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नाम से जाना जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। इसके साथ ही बीसीसीआई इस लीग के साथ 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई और करेगा। बुधवार को मुंबई में डब्ल्यूपीएल की नीलामी हुई और इसके बाद पांच फ्रेंचाइजियों को ओनरशिप राइट्स मिले हैं। बीसीसीआई ने इन पांच फ्रेंचाइजियों की लिस्ट शेयर कर दी है।

डब्ल्यूपीएल में अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हिस्सा लेंगी। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई और अहमदाबाद की टीम इनकी ही होगी। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ की सफल बोली लगाई और मुंबई की टीम इनकी होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई। बेंगलुरु की टीम इनकी होगी। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली की टीम इनकी होगी, वहीं कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाकर लखनऊ की टीम के अधिकार हासिल किए।

Related Articles

Back to top button