Archery World Cup : ज्योति सुरेखा वेनम ने जीता स्वर्ण पदक
Archery World Cup: विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनम ने शनिवार को एंटाल्या में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 1 में महिला व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
Archery World Cup: नई दिल्ली. विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनम ने शनिवार को एंटाल्या में तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 1 में महिला व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। ज्योति ने कोलंबिया की पूर्व विश्व चैंपियन सारा लोपेज को 149-146 से हराकर टूर्नामेंट का दूसरा स्वर्ण जीता। उन्होंने और उनके नवोदित जोड़ीदार ओजस देवताले ने इससे पहले दिन में मिश्रित मिश्रित टीम स्पर्धा में चीनी ताइपे को 159-154 से हराकर भारत का पदक खाता खोला था।
इस जीत के साथ ही ज्योति ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल में कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी ले लिया, जब भारतीय खिलाड़ी को यैंकटन 2021 में 144-146 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति ने दुनिया की नंबर एक ब्रिटेन की एला गिब्सन को कड़े मुकाबले में 148-146 से हराया था, जो पांचवें और अंतिम सेट तक चला।