कोहली vs रोहित डिबेड पर BCCI अधिकारी का बड़ा बयान, गावस्कर-कपिल और सचिन-गांगुली का दिया उदहारण

नई दिल्ली
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली, ये दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के ऐसे स्तंभ हैं जिन्होंने पिछले एक दशक से टीम इंडिया को संभाला हुआ है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले कोहली ने करियर की शुरुआत से ही अपनी छाप छोड़ी, वहीं रोहित शर्मा के करियर का टर्निंग प्वाइट 2013 में आया जब उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए जिसके बाद चर्चा होने लगी कि कौन ज्यादा बेहतर है।

विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा की यह डिबेट आज की नहीं है। सोशल मीडिया के आने से फैंस ऑनलाइन ही अपने-अपने विचार व्यक्त कर अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करते रहते हैं। इस मामले पर अब बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने अपनी राय दी है।

सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी चर्चा नई नहीं है। कपिल देव और गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और सौवर गांगुली के बीच भी ऐसी चर्चाएं होती रहती थीं मगर बोर्ड कभी इसके बारे में नहीं सोचता।

 

Show More

Related Articles

Back to top button