Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का प्रथम सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र में

Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन आॅफ इंडिया का प्रथम सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होगी।

भोपाल
Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का प्रथम सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 25 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के लिए तीन दिवसीय फ्री नेशनल कैंप लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में किया गया। अत्यधिक बारिश होने के बावजूद भी इस कैंप में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश की टीम का चयन किया गया।

Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का प्रथम सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र में
Bhopal Sports: बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का प्रथम सब जूनियर बेसबॉल प्रतियोगिता महाराष्ट्र में

बालक वर्ग में चयनित

भविष्य यादव, कृष्णा नगर, अर्णव पटेल, पवन सूर्यवंशी, अर्थव देशमुख, अभिजीत कामरा, आशीष विश्वकर्मा, अंकित परिहार, वीराज, उज्जवल पाटीदार।

बालिका वर्ग में चयनित

निधि बराई, भावना प्रजापति, रानी घागरे, कुमकुम दहाड़े, पलक मानवाने, परिधि हिंगबे, कुमकुम परमार आदि ने मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनाई।

कोच एवं मैनेजर शुभम यादव, अजय साहू, सलोनी सिंह, मयूरी उच्चसरे के नेतृत्व में यह टीम प्रदर्शन करेगी। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अनुपम चौकसे, एलएनसीटी के फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर पंकज जैन, मध्य प्रदेश बेसबॉल सॉफ्टवेयर एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र सिंह सिवाच एवं मध्य प्रदेश बेसबॉल सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव ने आशीर्वाद स्वरुप उच्च प्रदर्शन करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button