Bhopal Sports: तेलंगाना को जूनियर सॉफ्ट क्रिकेट का खिताब

Bhopal Sports: एलएनसीटी विश्वविद्यालय रायसेन रोड, कैंपस में सॉफ्ट क्रिकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

भोपाल
Bhopal Sports: एलएनसीटी विश्वविद्यालय रायसेन रोड, कैंपस में सॉफ्ट क्रिकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। बारिश के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन थोड़ा अस्त-व्यस्त रहा। प्रतियोगिता में पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, बिहार एवं मध्य प्रदेश की टीमों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बाल आउट के द्वारा किया गया।

फाइनल मैच तेलंगाना ओर उत्तर प्रदेश के बीच होना था मगर बारिश के कारण नहीं हो पाया। चैंपियन का फैसला बॉल आउट के निर्णय से किया गया। जिसे तेलंगाना ने 6-4 से जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरा स्थान तमिलनाडु ने पॉन्डिचेरी को 4- 2 हराकर प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अरविंद चततोड़िया सचिव सॉफ्ट क्रिकेट फेडरेशन आॅफ इंडिया, गोपाल नारायण मिश्रा खेलो इंडिया हॉकी सिलेक्टर उत्तरप्रदेश, पंकज कुमार जैन खेल विभाग एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्टेट सचिव परमलिंगम (पॉन्डिचेरी), विकास (तेलेंगाना), मनिवन्दन (अंडमान), जितेंद्र (उत्तरप्रदेश), अरुण (तमिलनाडु), महेश (मध्यप्रदेश), वीरेश (बिहार), नरेन्द्र (आंध्रप्रदेश) को सम्मानित किया गया एवं टीम मैनेजर कोच को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन पुरविया खेल अधिकारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button