फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के बच्चों ने 12 पदक किये अपने नाम

फास्ट्रैक स्केटिंग अकेडमी के 10 रोलर स्केटर ने डायमंड जुबली रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप एवं नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में भाग लिया इस चैंपियनशिप में फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के 12 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी स्थित फास्ट्रैक स्केटिंग अकेडमी के 10 प्रतिभावन्न रोलर स्केटर ने 7 से 12 नवंबर को ग्वालियर के आईटीएम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्केटिंग रिंग में आयोजित की गई डायमंड जुबली रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप एवं नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में भाग लिया इस चैंपियनशिप में फास्ट्रेक स्केटिंग अकैडमी के 12 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  • कुशल इसरानी ने ने दो स्वर्ण पदक
  • धित्या पौलिंकर ने एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक
  • अर्णव मेश्राम दो रजत पदक
  • आरव बाथम ने एक रजत और एक कांस्य पदक
  • वामाक्षी मालवीय ने एक रजत पदक
  • रुद्र कुमार सिंह ने एक रजत पदक
  • अमाया अमन अरोरा दो कांस्य पदक प्राप्त किए

इसी के साथ और आरणवी वैष्णव और ख्याती बोबडे तथा वेदांत राउत ने भी सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप मैं कुशल इसरानी अर्णव मेश्राम तथा धित्या पौलिंकर का मध्य प्रदेश टीम में चयन मैं चयन हुआ यह सभी खिलाड़ी 11 से 22 दिसंबर बेंगलुरु में हो आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह सभी खिलाड़ी फास्ट्रैक स्केटिंग एकेडमी मैं कोच सुरेन्द्र बाथम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

Back to top button