IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन-जडेजा के सामने टेके घुटने, भारत 1-0 से आगे

IND vs AUS : भारत ने नागपुर टेस्ट के तीसरे ही दिन तिरंगा फहरा दिया है। कंगारुओं को दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर कर टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 132 रनों के अंतर से अपने नाम किया।

IND vs AUS 1st Test Day 3 LIVE SCORE: उज्जवल प्रदेश, नागपुर. चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी ओर 132 रन से हरा दिया।भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन बना पाई। भारत की और से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वही रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट लिए है। मोहम्मद शमी को भी 2 सफलता मिली और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

वही ऑस्ट्रेलिया की और से स्टीव स्मिथ ने 25 रन बनाये

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे।जिसका पीछा करते हुए भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 रन पर समाप्त हुई थी।

दूसरी पारी में ऐसे ढह गई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट

1/7, उस्मान ख्वाजा, 1.5 ओवर
2/26, मार्नस लैबुशेन, 10.5 ओवर
3/34, डेविड वॉर्नर, 13.5 ओवर
4/42, मैट रैनशॉ, 15.2 ओवर
5/52, पीटर हैंड्सकॉम्ब, 17.2 ओवर
6/64, एलेक्स कैरी, 19.2 ओवर
7/67, पैट कमिंस, 22.4 ओवर
8/75, टॉड मर्फी, 26.3 ओवर
9/88, नाथन लायन, 30.6 ओवर
10/91, स्कॉट बोलैंड, 32.3 ओवर

अश्विन-जडेजा के आगे घूम गए कंगारू

थोड़े से ड्रामे के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट मैच जीत ही लिया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद डाला. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.

दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नौसिखिया नज़र आए और बुरी तरह फेल आए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतने दिन से इंतज़ार चल रहा था और किसी ने सोचा नहीं होगा कि पहला ही मैच 3 दिन में खत्म हो जाएगा.

अश्विन और जडेजा की जोड़ी का कमाल

नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन-
• पहली पारी- 15.5 ओवर, 42 रन, 3 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 37 रन, 5 विकेट

नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा-
• पहली पारी- 22 ओवर, 47 रन, 5 विकेट
• दूसरी पारी- 12 ओवर, 34 रन, 2 विकेट

स्पिन के सामने डाले हथियार

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिये। दूसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन भेज दिया। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और वॉर्नर ने 19 रन जोड़े। 17 रन बनाकर लाबुशेन एक बार फिर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद तो अश्विन ने विकेट की झड़ी लगा दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर (10) को एलबीडब्ल्यू किया। फिर मैट रेनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और एलेक्स कैरी (10) भी अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 31वीं बार टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट झटके।

एक छोर पर स्टीव स्मिथ टिके थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहा था। रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों पर सातवां झटका दे दिया। टॉड मर्फी को आउट कर अक्षर पटेल ने मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद शमी ने नाथन लायन को बोल्ड किया। शमी ने ही बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने 5, जडेजा और शमी ने 2-2 जबकि अक्षर ने एक विकेट लिये।

अक्षर ने टीम को 400 तक पहुंचाया

इससे पहले मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने 400 रन ठोक दिये। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। भारत ने दूसरे के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मर्फी को अपना विकेट गंवा बैठ । पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया । शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मर्फी को तीन छक्के लगाये। उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लॉन्ग ऑफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई । पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी । शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पटेल ने मर्फी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।

Show More

Related Articles

Back to top button