IND vs AUS : मिचेल स्वैप्सन वापस लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन अपने बच्चे के जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। एश्टन एगर के रूप में कंगारू टीम के पास इस वक्त एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर है लेकिन उनके खराब फॉर्म ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
IND vs AUS : नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन अपने बच्चे के जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। वहीं उनकी जगह पर लेफ्ट ऑर्म फिंगर स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। एश्टन एगर के रूप में कंगारू टीम के पास इस वक्त एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर है लेकिन उनके खराब फॉर्म ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद थी कि एश्टन एगर भी उसी तरह का इम्पैक्ट डालेंगे जिस तरह से रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए किया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और शायद इसी वजह से मैथ्यू कुहनेमान को टीम में शामिल किया गया है। एगर को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह टॉड मर्फी ने अपना डेब्यू किया और जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि नाथन लियोन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक ही विकेट वो ले सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगता है कि भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की जरूरत है। इसकी वजह ये है कि भारत के पास दाएं हाथ के कई बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं मिचेल स्टार्क दूसरे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस कर सकते हैं। जोश हेजलवुड अभी भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला भी हुआ। वहां की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लगा दिया। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया और अक्षर पटेल ने भी अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।