IND vs Zim 2022 : भारत ने ZIM को 71 रनों से धोया, इंग्लैंड से होगा सेमीफाइनल

IND vs Zim 2022 : भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से धूल चटाई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई।

IND vs Zim 2022 : सिडनी. भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में 71 रनों से धूल चटाई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने पूरी टीम 115 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रही।

भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत अब इंग्लैंड से होगी। बात मुकाबले की करें तो भारत को 186 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान केएल राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव का था। राहुल ने जहां 35 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। मिडिल ओवर में राहुल और कोहली का विकेट गिरने के बाद जरूर भारत के रनों की रफ्तार कम हुई थी, मगर सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में इसकी भरपाई की। भारत ने आखिरी 30 गेंदों पर 79 रन बटोरे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लेकर पावरप्ले में ही जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने तीन विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई।

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है, 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यानी वर्ल्ड कप अब सिर्फ दो कदम दूर है, भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में जीत हासिल करनी है और 15 साल बाद फिर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारतीय कप्तान के हाथ में होगी.

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना है, 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यानी वर्ल्ड कप अब सिर्फ दो कदम दूर है, भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में जीत हासिल करनी है और 15 साल बाद फिर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारतीय कप्तान के हाथ में होगी.

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

• न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)

सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें

• ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
• ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर

बनाम पाकिस्तान- चार विकेट से जीत.
बनाम नीदरलैंड्स- 56 रन से जीत.
बनाम साउथ अफ्रीका- 5 विकेट से जीत.
बनाम बांग्लादेश- 5 रनों से जीत.
बनाम जिम्बाब्वे- 71 रनों से जीत

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सितारे

विराट कोहली- 5 मैच, 246 रन
सूर्यकुमार यादव- 5 मैच, 225 रन
केएल राहुल- 5 मैच, 123 रन

Back to top button