केएल राहुल पर IPL 2022 में पड़ी दोहरी मार, हार के बाद भरना होगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

मुंबई

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है।

केएल राहुल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

लखनऊ सुपर जायंट्स को को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए।

दिल्ली (DC) के पंटर करेंगे किंग्स (PBKS) से मुकाबला, देखें DC vs PBKS Playing 11

स्टोयनिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। वहीं, स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है।

Back to top button