MP Sports : मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की बैठक संपन्न भोपाल के राकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बने

भोपाल
मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की सामान्य सभा की बैठक आज नगर के सूर्या होटल में प्रातः 10:30 बजे आयोजित की गई बैठक में विभिन्न जिलों से लगभग 39 प्रतिनिधियों ने भाग लिया अध्यक्षता मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष तिलोकचंद कोचर द्वारा की गई प्रस्तुत एजेंडा के मुताबिक सर्वप्रथम संबंधित यूनिटों के अध्यक्ष एवं सचिव के नाम प्रस्तुत किए गए उसके बाद विगत वर्ष आयोजित सामान्य सभा की बैठक का अनुमोदन एवं वर्ष 2021 22 में आयोजित गतिविधियों पर चर्चा की गई तत्पश्चात एजेंडा के अनुसार आगामी 4 वर्षों के लिए वर्ष 2022 से 26 तक मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन किया गया जो निम्नानुसार है अध्यक्ष श्री तिलोकचंद कोचर बालाघाट कार्यकारी अध्यक्ष श्री जी के श्रीवास्तव भोपाल, सचिव अमित रंजन देव जबलपुर, भोपाल के राकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, एमके नेमा कोषाध्यक्ष सिवनी , श्री पी के बॉस रैफरी एच ओ आर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए फुटबॉल डेवलपमेंट के लिए श्री गौतम कार नियुक्त किए। इसके अतिरिक्त वित्त समिति आर्बिट्रेशन समिति सिलेक्शन समिति निर्णायक समिति फुटसाल समिति टूर्नामेंट समिति महिला समिति उक्त सभी समितियों का गठन किया गया बैठक में आजीवन सदस्य श्री बीड़ी दत्ता जबलपुर से भी उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button