MP Blind Football : मध्य प्रदेश वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल टीम पुणे हुई रवाना

MP Blind Football : सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 24 से 26 मई तक पुणे में आयोजित हो रही है। जिसमें मेजबान महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात की टीमें हिस्सा ले रही है।

भोपाल
MP Blind Football : सेकंड वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 24 से 26 मई तक पुणे में आयोजित हो रही है। जिसमें मेजबान महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात की टीमें हिस्सा ले रही है।

Bhopal Sports: मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम कोच्चि रवाना

मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल के सेके्रटी मोहम्मद शाहिद ने बताया की टीम पहले पुणे में एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप करेगी। उसके बाद 24 मई से होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। टीम की रवानगी से पहले होटल ग्रीन वैली प्लेस में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संदीप देशमुख द्वारा महिला खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई। इस अवसर पर इंटरनेशनल फुटबाल प्लेयर प्रफुल लिखितकर, फैसल हुसैन, ऋषभ रैकवार, दीपक गुप्ता, मनोचित लिखितकर और कार्तिक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस प्रकार है टीम

कप्तान प्रिया छाबरा (उमरिया), बबिता गौर (इंदौर), सोनम विषकर्म (होशंगाबाद), विनीता मंडलोई (इंदौर), पूजा यादव (इंदौर), अपूर्व (भोपाल), गोलकीपर कंचन पटेल (रायसेन), पूजा रावत (भोपाल), गोलगाइड संदीप मंडल (अनूपपुर), कोच कपिल यादव (भोपाल), मैनेजर सोनम सिंह (उमरिया)।

Show More
Back to top button