ऋतुराज ने मचाई तबाही, एक ओवर में ठोक डाले 43 रन, देखें Video

महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। दरअसल गायकवाड़ ने इस मैच के 49वें ओवर में एक साथ सात छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और बड़े बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया। दरअसल गायकवाड़ ने इस मैच के 49वें ओवर में एक साथ सात छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और बड़े बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज ने इसके अलावा इस मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया।

उत्तर प्रदेश को इतने रनों का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बनाया और पांच विकेट खो दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 159 बॉल में 220 रनों की नाबाद पारी खेली, अपनी इस इनिंग में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए। कमाल तो तब हुआ जब पारी के 49वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़ दिए।

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए, इसमें 6 छक्के शामिल रहे. यूपी की ओर से इस ओवर में शिवा सिंह ने बॉलिंग की, ओवर में जिसमें एक बॉल नो-बॉल भी रही, ऐसा करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

  • 48.1 ओवर- 6 रन
  • 48.2 ओवर- 6 रन
  • 48.3 ओवर- 6 रन
  • 48.4 ओवर- 6 रन
  • 48.5 ओवर- 6 रन (नो-बॉल)
  • 48.5 ओवर- 6 रन (फ्री-हिट)
  • 48.6 ओवर- 6 रन

एक ओवर में बने 43 रन

दरअसल महाराष्ट्र की समाप्त होने वाली थी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ स्ट्राइक पर थे। वहीं 49वें ओवर में यूपी की तरफ से शिवा सिंह बॉलिंग करने आए। 49वें ओवर में उन्होंने पहले 5 गेंदों पर छक्का लगाया और पांचवी बॉल नो बॉल थी जिस पर एक और गेंद मिली और उस पर भी उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। ओवर की लीगल 6ठी गेंद और वैसे सातवीं गेंद पर भी सिक्स लगाकर उन्होंने एक ओवर में कुल 43 रन बटोरे।

Back to top button