Sport News : विराट कोहली के निशाने पर है ये रिकॉर्ड, एक बड़ी पारी से हो जाएगा ‘काम तमाम’

Sport News : विराट कोहली ने साल 2022 में जो फॉर्म हासिल की, वो बरकरार है। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 639 रन बनाए।

Latest Sport News : उज्जवल प्रदेश, लंदन. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल बुधवार (7 मई) से शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी के लिए लंदन के द ओवल मैदान पर भिड़ेंगी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2022 में जो फॉर्म हासिल की, वो बरकरार है। उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 639 रन बनाए। कोहली के फैंस को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी धमाल की उम्मीद है।

अगर कोहली फाइनल में एक बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो कई कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। चलिए, आपको बताते हैं कि कोहली के निशाने पर खिताबी मुकाबले में कौन-से धांसू रिकॉर्ड होंगे?

कोहली आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन सकते हैं। उन्हें इसके लिए 111 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 15 नॉकआउट पारियों में 620 रन जुटाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 731 रन जोड़े। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए। कोहली को सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 38 रन की आवश्यकता है।

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह 21 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में दो हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पांचवे भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने 24 टेस्ट में 1979 रन बनाए हैं। कोहली अगर 55 रन बना लेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 हजार इंटरनेशनल रन कंप्लीट करने वाले दूसरे प्लेयर होंगे। उनके नाम फिलहाल 92 मैचों में 4945 रन हैं। उनसे आगे सचिन (110 मैचों में 6707 रन) हैं।

‘रन मशीन’ कोहली इंग्लैंड में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन स्कोर करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने से 72 रन दूर हैं। वह राहुल द्रविड़ को पछाड़ सकते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 46 मैचों में 2646 रन जुटाए हैं। उन्होंने यहां आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए। कोहली ने इंग्लैंड में 56 मैचों में 2574 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन सेंचुरी और 18 फिफ्टी जमाईं। सचिन ने 43 मैचों में सात शतक और 12 फिफ्टी की बदौलत 2625 रन जोड़े।

पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा आईसीसी नॉकआउट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले हैं। इस फेहरिस्त में युवराज सिंह (17) दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद विराट कोहली, सचिन और एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 15 मैच खेले हैं। कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदान पर उतरते ही सचिन और धोनी को पछाड़कर सर्वाधिक आईसीसी नॉकआउट मैच खेलने वाले तीसरे प्लेयर बन जाएंगे।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में शतकी पारी खेली थी। तब से किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक नहीं जड़ा है। विराट अगर शतक जमाने में कामयाब हो गए तो वह 23 साल के सूखे को खत्म कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button