Sport News : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अब खिताबी मुकाबला ही बाकी, देखें प्वाइंट टेबल, अब फाइनल पर नजर

Sport News : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 खत्म हो गई है और अब सिर्फ फाइनल का इंतज़ार है. आईसीसी द्वारा फाइनल प्वाइंट टेबल जारी कर दी गई है, जिसमें टीम इंडिया नंबर-2 पर है.

Latest Sport News : उज्जवल प्रदेश, लंदन. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुई टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 भी खत्म हो गई है. ICC द्वारा सोमवार को फाइनल प्वाइंट्स टेबल जारी की गई, अब इस चैम्पियनशिप का सिर्फ फाइनल मुकाबला होना बाकी है. जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को लंदन के द ओवल मैदान में होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर है, जबकि भारत नंबर-2 पर है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम ही फाइनल में पहुंचती है. बता दें कि इस चैम्पियनशिप की आखिरी सीरीज़ में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2-0 से मात दी है.

फाइनल प्वाइंट टेबल के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के नाम 11 जीत, 3 हार और 5 ड्रॉ मैच हैं. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 66.67 है, जबकि भारत 10 जीत, 5 हार और 3 ड्रॉ के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत का जीत प्रतिशत 58.6 रहा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 की टॉप-3 टीमें

टीम जीत प्रतिशत जीत हार ड्रॉ

टीम जीत प्रतिशत जीत हार ड्रॉ 
ऑस्ट्रेलिया 66.67 11 3 5
भारत 58.8 10 5 3
साउथ अफ्रीका 55.56 8 6 1

 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

– इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
– न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
– साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे
– श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
– बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत

फाइनल में कंगारुओं से होगी जंग

हाल ही में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है. भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह लगातार चौथी सीरीज जीत है, जो एक इतिहास है. भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल मैच खेलना है, जो आसान नहीं होने वाला है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. 2019-21 के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी.

WTC 2023 फाइनल-

– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– 7 से 11 जून
– द ओवल, लंदन
– 12 जून रिजर्व डे

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group