SRH VS RR IPL 2023 : राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया
SRH VS RR IPL 2023 : भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में 72 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान द्वारा मिले 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा बैठी, जिसके कारण वह फिर मैच में वापसी नहीं कर पाई। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट करके हैदराबाद को पहले ही ओवर में डबल झटके दिए। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने हैरी ब्रुक को आउट करके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। ब्रुक ने 13 रन बनाए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। अश्विन ने ग्लेन को आउट किया, जबकि मयंक 27 रन बनाकर आउट हुए। चहल ने भुवनेश्वर कुमार को आउट करके मैच में अपना चौथा विकेट पूरा किया। इसके बाद अब्दुल समद और उमरान मलिक ने कुछ बड़े शॉट लगाए। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई। पावरप्ले के आखिरी ओवर में जोस बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। यशस्वी 37 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल को उमरान मलिक ने क्लीन बोल्ड किया। रियान पराग 7 रन बनाकर आउट हुए। हेटमायर और अश्विन के बीच छठे विकेट के लिए 9 गेंद में 16 रन की साझेदारी हुई, जिससे राजस्थान की टीम 200 के पार पहुंच सकी। हैदराबाद के लिए नटराजन और फारूक ने दो-दो विकेट लिए, जबकि उमरान को एक विकेट मिला।