World Cup 2023: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से न्यूजीलैंड टीम ने की भेंट
World Cup 2023 IN NZ: रविवार को धर्मशाला में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली कीवी टीम के प्लेयर परिवार के साथ दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.
World Cup 2023 IN NZ: नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम के प्लेयर्स और उनके परिजनों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से भेंट की है. रविवार को धर्मशाला में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली कीवी टीम के प्लेयर परिवार के साथ दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. इन प्लेयर्स में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम लाथम, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर प्रमुख थे. कुछ प्लेयर्स ने इस मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया X पर भी पोस्ट किए हैं.
कीवी टीम की बात करें तो इसे अपना अगला मैच 28 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.धर्मशाला ही इस मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में टीम इस समय हिमाचल के इसी शहर में डेरा डाले है.
रेगुलर कप्तान केन विलियमसन की चोट के बावजूद न्यूजीलैंड टीम ने वर्ल्डकप 2023 में अब तक अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. टीम ने अपने पांच मैचों में चार में जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. अपने अब तक के अभियान में कीवी टीम ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शिकस्त दी है. उसे अपनी एकमात्र हार भारत से मिली है.
ALSO READ
- SIP Investment News : SIP में निवेश ने तोड़े रिकॉर्ड, 16000 करोड़ का हुआ Investment , जानिए ये कैसे बना सकता है करोड़पति
- OnePlus phones Discount News : वनप्लस फोन पर ₹50 thousand discount, कीमत अब हर किसी के बजट में
न्यूजीलैंड का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब उसके रेगुलर कप्तान और प्रमुख बैटर विलियमसन केवल एक मैच में ही खेल पाए हैं. केन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने टीम की अगुवाई की है. कीवी टीम को 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के बाद 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, 4 नवंबर को पाकिस्तान और 9 नवंबर को श्रीलंका टीम से मुकाबला करना है.
Crime News: मौलाना ने मदरसे में किया 10 से ज्यादा बच्चों के साथ कुकर्म, गिरफ्तार