कोसी एक्सप्रेस में डकैती और यात्रियों के साथ मारपीट
पटना
पटना के बंका घाट स्टेशन के पास कोसी एक्सप्रेस में डकैती हुई है. डकैतोंं ने यात्रियों से कीमत सामान, पैसे, गहने, मोबाइल छीन लिए. विरोध करने पर डकैतों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. घटना की तफ्तीश जारी है.
कल महंगाई के विरोध में भारत बंद समर्थक जगह-जगह रेल रोक रहे थे. इसी वजह से लगभग 8 घंटे तक मानसी स्टेशन पर रुकी कोसी एक्सप्रेस शाम को पटना जंक्शन के लिए रवाना हुई. रात तकरीबन 10 बजे ट्रेन बंका घाट स्टेशन पहुंची. यहां पर लुटेरे टेन खींचकर ट्रेन की दो जनरल बोगियों में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी. वे यात्रियों को पिस्तौल दिखाकर डराया और फिर उन्हें लूट लिया.
दर्जनों की संख्या में पिस्तौल लिए हुए अपराधियों ने यात्रियों से कीमत सामान, पैसे, गहने, मोबाइल छीने और फरार हो गए. छीनाझपटी में एक यात्री को पिस्तौल की बट से घायल भी कर दिया..
वारदात की सूचना मिलते ही रेल एसपी अशोक कुमार सिंह और रेल डीएसपी पटना साहिब स्टेशन पहुंचे, जहां जीआरपी थाने में पीड़ित रेल यात्रियों का बयान दर्ज किया गया. सभी लुटेरे कम उम्र के बताए जा रहे हैं. पीड़ित यात्रियों के अनुसार उनकी संख्या लगभग 10 से 12 के बीच रही होगी. अधिकारियों ने बताया कि वे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रहे हैं.