खेलने के दौरान गायब हुए थे बच्चे, अगले दिन नदी में मिली दोनों की लाश

वैशाली
बिहार के वैशाली में लापता हुए बच्चों का शव नदी से बरामद हुआ. मामला जिले के जंदाहा से जुड़ा है. एक साथ दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. गायब हुए दोनों बच्चे रविवार की शाम से ही लापता थे. मृतक सगे भाई-बहन थे. मृतकों की पहचान 3 वर्षीय बच्ची दिव्याशा और 2 वर्षीय रमन के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम से बच्चे लापता हो गए थे उसके बाद उनका शव बाया नदी से मिला. बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है वहीं प्रशासन द्वारा कार्रवाई में की गई कोताही करने को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया. घटना से गुस्साए लोगों ने काफी देर तक मौके से शव को उठने नहीं दिया.
बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है और परिजनों ने हत्यारे की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस फिलहाल मामले को संदेहास्पद मान कर मामले की जांच में जुटी है.