गया: पितृपक्ष मेले से पकड़ा गया फर्जी पंडित, मंत्र तक नहीं थे याद

पटना
बिहार के गया में इन दिनों 15 दिनों तक चलने वाला पितृपक्ष मेला चल रहा है जिसमें देश और विदेश से लाखों लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए पहुंचते हैं ताकि उन्हें मोक्ष मिल जाए. गुरुवार को इसी क्रम में पुलिस ने पितृपक्ष मेले से एक फर्जी पंडित को हिरासत में ले लिया जो पिंड दान की प्रक्रिया के दौरान गलत मंत्र उच्चारण कर रहा था.
गौरतलब है, पिंड दान करने पहुंचे लोगों को इस प्रक्रिया को पूरा करने में पंडितों की जरूरत पड़ती है और इसी क्रम में यह फर्जी पंडित पुलिस की हिरासत में आ गया. घटना गया के देव घाट की है जब यह पंडित पिंड दान की प्रक्रिया के दौरान मंत्रोच्चारण कर रहा था तो कई लोगों ने इस बात की शिकायत की कि वह गलत तरीके से मंत्रोच्चारण कर रहा था.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आए और फर्जी पंडित को हिरासत में दे दिया. इस फर्जी पंडित से पुलिस ने पूछताछ की और इसके बाद उसे छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मेले के दौरान पंडितों की अधिक मांग को लेकर यह व्यक्ति भी फर्जी पंडित बनकर पैसे कमाने की जुगत में लगा हुआ था.
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने फर्जी पंडित के पकड़ने की घटना की पुष्टि की. सूत्रों ने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान लाखों की संख्या में लोग गया पहुंचते हैं और फर्जी पंडित उस गैंग का हिस्सा होते हैं जो लोगों के साथ लूटपाट करने करने की मंशा से मेले में काफी सक्रिय रहते हैं.
फर्जी पंडित के पकड़ आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर एक आपातकालीन बैठक भी की और जिस पर चर्चा की कि किस तरीके से मेले में फर्जी पंडितों पर लगाम लगाई जाए जो ठीक से मंत्रोच्चारण भी नहीं कर सकते.