जनधन खाताधारकों को मिलेगा अब 10 हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट: सुशील मोदी

पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारकों को मिलने वाले ओवरड्राफ्ट को बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है. साथ ही आंगनबाड़ी, आशा और एएनएम के मानदेय में डेढ़ गुना से अधिक की वृद्धि की है. ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत अपने अकाउंट में पैसा नहीं होने के बावजूद खाताधारक एक निर्धारित रकम की निकासी कर सकता है.
सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे बिहार जैसे राज्य के करोड़ों गरीबों और महिलाओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले जनधन खाताधारकों को 5 हजार रुपए का ओवरड्राफ्ट का प्रावधान था. जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ा कर 10 हजार कर दिया है.
उन्होंने बताया कि अब कोई जनधन खाताधारक को बिना प्रीमियम का भुगतान किए 1 लाख की जगह 2 लाख के दुर्घनटना बीमा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही पहले जहां प्रत्येक परिवार का एक जनधन खाता खोला गया था. वहीं, अब सरकार प्रत्येक व्यक्ति का जनधन खाता खोलवाने का अभियान चला रही है.