जेल में बंद कुख्यात बिंदु सिंह ने गुर्गों को भेज मांगी रंगदारी, दहशत में पटना के कांट्रैक्टर

पटना
राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह ने पटना के दो बड़े ठेकेदारों से रंगदारी की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बिंदु सिंह ने अपने गुर्गों को भेजकर पटना के ठेकेदार सत्येंद्र नारायण सिंह और अजीत कुमार सिंह से रंगदारी की मांग की.
दरअसल बुधवार को ही भवन निर्माण विभाग में टेंडर खुलने वाला था. टेंडर की प्रक्रिया में भाग लेने के लिये ठेकेदार सत्येंद्र नारायण सिंह और अजीत कुमार भवन निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान 15 से 20 की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और ठेकेदारों से पिस्टल सटाकर रंगदारी की मांग की. बिंदु के गुर्गों ने हर महीने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
रंगदारी मांगने के दौरान जब सत्येंद्र और अजीत ने हल्ला मचाया तो भीड़ जुटता देख अपराधी वहां से फरार हो गये लेकिन इस दौरान उनकी एक इनोवा गाड़ी मौके पर ही रह गई. पटना पुलिस फिलहाल दोनों ठेकेदारों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
कुख्यात बिंदु सिंह फिलहाल पटना में ही बेउर जेल में बंद है. वो जेल के अंदर से ही कई बार रंगदारी की मांग कर चुका है.