डबल मर्डर से लखनऊ में सनसनी, 3 आरोपी हिरासत में

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात दो भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप है कि ठाकुरगंज के मुसाहिब गंज में कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को पहले तो हमलावरों ने रोककर करीब आधे घंटे तक पीटा और फिर गोली मारकर फरार हो गए. दोनों भाइयों का आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था. एसपी पूर्व और एसपी पश्चिम कई थानों की पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मुसाहिब गंज और मलाही टोला के बीच हुई है.
हत्या के पांच घंटे बाद पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. परिजनों का आरोप है कि 30 मिनट तक दोनों भाइयों को बदमाश सड़क पर पीटते रहे. आरोप है शिवम उर्फ चीना और उसके साथियों ने दोनों भाइयों की हत्या की है.