अंबिकापुर की चौपाटी क्षेत्र में मिली महिला की लाश, पुलिस कर रही जांच

अंबिकापुर

 शहर के चौपाटी क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

मृत महिला की पहचान सुनीता बरगाह के रूप में हुई है, जो सूरजपुर जिले की निवासी थी. जानकारी के अनुसार, वह पिछले दो सालों से चौपाटी स्थित सरगुजा बिरयानी सेंटर में काम कर रही थी. पुलिस मामले की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुला ली है और वे मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. मृतिका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को आसपास से पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि महिला मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है कि महिला की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है.

Related Articles

Back to top button