आरोपी रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बोले- सहमति से बने संबंध
जयपुर
रेप मामले में फंसे राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में रोहित जोशी ने रेप का मामला हनीट्रैप से जुड़ा हुआ बताया है। रोहित ने दिल्ली सदर बाजार थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- फेसबुक के जरिए युवती से उसकी दोस्ती हुई थी। आपसी सहमति से संबंध बनाए। ब्लैकमेल कर लिव इन रिलेशन में रहने और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाया। रोहित ने कोर्ट को बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन पिता राजी नहीं हुए। रोहित जोशी फिलहाल फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम उत्तराखंड भी गई थी। रोहित जोशी को दिल्ली पुलिस के अनुसंधान अधिकारी के समक्ष 18 मई को सुबह 11 बजे तक पेश होना था, लेकिन रोहित जोशी पेश नहीं हुए।
फेसबुक के जरिए युवती से हुई दोस्ती
अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती युवती से हुई थी। युवती ने उसे दोस्ती का प्रस्ताव भेजा था, जिसे रोहित ने स्वीकार कर लिया था। जनवरी 2021 से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में है। सवाई माधोपुर में पहली बार आपसी सहमति से दोनों के बीच संबंध बने थे। सवाई माधोपुर से शुरू हुई रिलेशनशिप के दौरान युवती ने उससे कई गिफ्ट भी लिए। फरवरी 2022 में ब्लैकमेल कर जयपुर में लिव-इन का दवाब बनाया। उसे नहीं पता था कि युवती उसे फंसा रही है।
पीड़िता ने दिल्ली में दर्ज कराई थी शिकायत
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रोहित जोशी शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण करता रहा। पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती तो उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी। पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर देहशोषण करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 328, 312, 366, 377, 506 और 509 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे अनुसंधान के लिए महिला थाना सवाई माधोपुर को भेज दिया है।