अलीगढ़: शराब ठेका के पास अवैध केंटीन में फिर चोरी

अलीगढ
लोधा थाना रोरावर क्षेत्र के गोंडा रोड स्थित गांव भीमपुर पर बनी मार्केट में शराब ठेका के पास तीन चार अवैध केंटीन बनी हैं। इसी मार्केट और खोखों में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

परेशान युवक ने छोड़ी दुकान
खैर बाईपास निवासी राकेश पुत्र ताराचंद पुत्र की दुकान के ताले खोलकर नमकीन,बीड़ी,सिगरेट,गुटखा व करीब 250 रुपये ले गये। राकेश ने बताया कि इस दुकान को पहले इंद्रानगर निवासी जौनी चलाता तीन चार बार दुकान में चोरी हो चुकी थी जिस कारण वह दुकान छोड़कर चला गया।राकेश ने चोरी की सूचना कंट्रॉलरुम पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।

Related Articles

Back to top button