सीबीआइ कोर्ट ने बीमार सत्येंद्र जैन को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
नई दिल्ली
मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) को सीबीआइ कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली की विशेष सीबीआइ कोर्ट ने अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि फिलहाल सत्येंद्र जैन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। तबीयत खराब होने पर वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआइ कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से सत्येंद्र जैन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने के लिए कहा था, क्योंकि वह अस्पताल भर्ती हैं। पेशी के दौरान कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।
विशेष सीबीआई अदालत ने कथित धन शोधन मामले में सोमवार सुूबह हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने सवाल उठाया था कि न तो सत्येंद्र जैन को पेश किया गया और न ही कानूनी रूप से अदालत के समक्ष उनका प्रतिनिधित्व किया गया। दरअसल, सत्येंद्र जैन बीमार होने के चलते फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में कोर्ट ने ईडी को उन्हें वीसी के जरिए पेश करने के लिए कहा था।
गौरतलब है कि सीबीआइ कोर्ट तकरीबन एक सप्ताह पहले ही सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि वह अपनी बीमारी संबंधित रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए। सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता की इस दलील को भी खारिज कर दिया था कि आरोपित ‘स्लीप एपनिया’ से पीड़ित है, जो ‘काफी गंभीर’ है। कोर्ट ने यह भी तर्क दिया था कि अगर जमानत दी जाती है, तो इस बात की संभावना है कि सत्येंद्र जैन साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं, क्योंकि वह रसूखदार पद पर हैं। मामले के तथ्यों और परिस्थितियों तथा आरोपित के खिलाफ आरोपों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी।