कांग्रेस को सपोर्ट करना नक्सलियों की आदत: सीएम डॉ. रमन सिंह

0
2

जगदलपुर 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सलियों को कांग्रेस का समर्थक बताया है. बस्तर के जगदलपुर में  सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सपोर्ट करना नक्सलियों व उनके शहरी नेटवर्क की आदत में है. सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी है. जल्द ही नक्सलियों का सफाया होगा.

जगदलपुर में सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीडी कांड को लेकर भी कांग्रेसियों पर जुबानी वार किए. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-

''हम विकास ला रहे हैं, रेल ला रहे हैं और कांग्रेस के लोग जेल और बेल का खेल खेल रहे हैं. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए इस कदर बैचैन है कि किसी मंत्री की फर्जी सी डी जारी कर रही है. इससे कांग्रेस का कुछ भला नही होने वाला है.''

सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीडी कांड में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका को लेकर भी बयान दिए. सीएम ने कहा कि मुरारका को राह कौन दिखा रहा है, ये सामने आ जायेगा. साजिश करने वाले सारे लोग चंगुल में हैं. ऐसे सारे लोगों के खिलाफ मामला बनेगा. बता दें कि सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने मामले में भूपेश बघेल को पाक साफ बताया और मामले में कई हाई प्रोफाइल लोगों के शामिल होने की बात कही. बस्तर में सीएम डॉ. रमन सिंह ने रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन के शिलान्यास किया. सीएम के साथ केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन्द्र गोहिग भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जगदलपुर से बेड़मा और दहोकोंगा 119 किमी सड़क चौड़ीकरण का लोकर्पण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here