नक्सलियों ने विधायक और पूर्व विधायक को गोलियों से भूना, सुरक्षा गार्ड के भी मारे जाने की खबर

रायपुर
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोना की हत्या कर दी है। खबरों के अनुसार विधायक और पूर्व विधायक एस सोना एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। छत्तीसगढ़ से सटे डम्बरीगुड़ा के लिवरीपुट्टु गांव की घटना बताई जा रही है।
खबर ये भी आ रही है कि नक्सलियों ने विधायक और पूर्व विधायक के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मियों को भी मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। आंध्र प्रदेश में हुई इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है।
खबरों के अनुसार विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोना एक कार्यक्रम में शामिल होने अराकु में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब विधायक और पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ से सटे डम्बरीगुड़ा के लिवरीपुट्टु गांव के पास पहुंचे, तभी घात लगाए बड़ी संख्या में नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोना की मौके पर ही मौत हो गई।
विधायक के सर्वेश्वर राव तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अराकू से विधायक हैं। जबकि नक्सली हमले में मारी गई श्रीवेरी सोमा भी तेलुगु देशम पार्टी की अराकु की पूर्व विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम से करीब 125 किमी दूर अराकू में शव मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं इस घटना से पूरे आंध्र प्रदेश समेत पडा़ेसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक तेलुगु देशम पार्टी के दोनों नेताओं को पहले भी नक्सलियों ने धमकी दी थी।