पेट्रोल-डीजल के दाम में अब सिर्फ 2.48 रुपए का अंतर

रायपुर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही दोनों के दाम के बीच का फासला घटते जा रहा है। शुक्रवार को दोनों के दाम में सिर्फ 2.48 रुपये का अंतर रह गया। चार महीने पहले 15 मई को यह अंतर 3.72 रुपये था। ईंधन के दाम बढ़ने से ट्रैवल्स गाड़ियों का किराया बढ़ गया है, दूसरी ओर माल भाड़े में भी 15 फीसद तक वृद्धि हो गई है।
कुछ शिक्षण संस्थानों ने स्टॉफ-विद्यार्थियों को ले जाने वाले वाहनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। राजधानी में शुक्रवार को पेट्रोल 81.37 रुपये और डीजल 78.89 रुपये प्रति लीटर रहा। जानकारों का कहना है कि आने वाले ईंधन के दाम और बढ़ने वाले हैं।
डीजल वाहनों की डिमांड 25 फीसद घटी
पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच अंतर घटने से डीजल वाहनों की मांग बीते छह महीने में 25 फीसद तक घट गई है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि डीजल गाड़ियां मुख्य रूप से दो कारणों-माइलेज अधिक होने और पेट्रोल के बनिस्बत डीजल सस्ता पड़ने के कारण ली जाती है।
अब दोनों ईंधन के दाम में अंतर ज्यादा नहीं रह गया तो डीजल वाहनों की मांग घटना स्वाभाविक है। इसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां पेट्रोल वाहनों पर फोकस कर रही हैं।