छत्तीसगढ़ के 25 सीटों को प्रभावित कर सकते हैं डुप्लीकेट वोटर

रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं. चुनावी साल में राजनीतिक दलों ने अपनी बयानबाजी भी तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी होने का अंदोशा जता रही है. इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ता पाने की चाह में कांग्रेस इस बार हर कोशिश कर रही है. कांग्रेस को लगता है कि चुनावों में सत्तारुढ़ दल गड़बड़ी करते हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल मानते हैं कि चुनाव में फर्जी वोट डाले जाते हैं. ऐसे लोग जेलों में बंद हैं, उनके वोट भी चुनाव में डाले जाते हैं. इसके अलावा जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं, उन लोगों के भी वोट डाले जाते हैं. कांग्रेस की तरफ से द पॉलीटिक्स डॉट इन के सीईओ विकास जैन मान रहे हैं कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में 25 सीटें ऐसी हैं, जहां डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची वोट को प्रभावित कर सकती है. डुप्लीकेट मतदाताओं पर चुनाव आयोग कितना संज्ञान लेता है, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. लेकिन सूबे में इसको लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है.