सुकमा एनकाउंटर में पुलिस-नक्सली के बीच चली गोलियां, देखें वायरल वीडियो
Sukma Encounter Live Video: पुलिस और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सुकमा में हुई मुठभेड़ का है।
Sukma Encounter Live Video: उज्जवल प्रदेश, सुकमा. पुलिस और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सुकमा में हुई मुठभेड़ का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा जंगल गूंज उठा है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मुठभेड़ कितनी भीषण थी।
नक्सली हुए थे ढेर
सुकमा जिले के भेज्जी इलाके के भंडापदर में 22 नवंबर को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस गोलीबारी में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर किया था। इन सभी की पहचान भी हो गई है। इसमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं। इन पर 43 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली भी मारी गई थी।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का Live Video आया सामने #naxalism | #Sukma | #chhattisgarh pic.twitter.com/YB7seckTke
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 26, 2024
इन नक्सलियों को मार गिराया
इस मुठभेड़ में दक्षिण बस्तर डिवीजन एमआई, प्लाटून नंबर 04 इंचार्ज, DVCM 8 लाख रुपए के इनामी मड़कम, डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमांडर लखमा माड़वी, प्लाटून नंबर 8 कमांडर 8 लाख रुपए का इनामी करतम कोसा, LOS कमांडर दुर्रो कोसी, किस्टाराम मिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा, दूधी हूंगी, मड़कम जीतू, मड़कम कोसी, कोवासी केसा , कुंजाम बामन को जवानों ने ढेर किया था।
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri बोले – यदि वे 50% हुए तो आपकी बेटियों को उठा ले जाएंगे