CG Breaking News : खुदाई में दो महिला सहित तीन की मौत, एक नाबालिग घायल
CG Breaking Siltara Accident News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
CG Breaking : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा (Siltara) इलाके में बड़े हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार राखड़ खुदाई करते के समय तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Also Read
शिष्या से रेप के आरोप में आसाराम को उम्रकैद, गांधीनगर कोर्ट ने सुनाया फैसला
MP News : 2 लाख पर्यटकों ने की हनुवंतिया की सैर
CM जगन रेड्डी का ऐलान,आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापत्तनम
मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा के आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। इसमें कोयला भी रहता है। जिसका उपयोग ये लोग गोला बना करके सिगड़ी जलाने का काम करते थे। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए जिसमें तीन मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई है। दो का इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने @RaipurDist के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने अधिकारियों को इस हादसे में घायल अन्य 2 लोगों के बेहतर उपचार व उन्हें अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 31, 2023
धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीन की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।