CG News: CM भूपेश बघेल का 63वां जन्मदिन आज, आला अधिकारियों ने दी बधाई
CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देने मुख्यमंत्री निवास में नेता, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जन की भीड़ उमड़ी है. अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई दी.
मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ग्रामीण अजय यादव, संचालक प्रशासन अकादमी टीसी महावर, सीपीआर दीपांशु काबरा, संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.