CG News : सीएम भूपेश बोले- चुनावी वर्ष में धान की MSP मात्र 133 रुपए बढ़ी, किसानों के साथ नाइंसाफी

CG News : प्रति क्विंटल 133 रुपए की बढ़ोतरी की है, जो किसानों के साथ नाइंसाफी है। यह समर्थन मूल्य बहुत कम है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनती।

Latest CG News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर . बिलासपुर में केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र के पास देने के लिए पैसा नहीं है। चुनावी वर्ष में उम्मीद थी कि किसानों के लिए बेहतर होगा। लेकिन, प्रति क्विंटल 133 रुपए की बढ़ोतरी की है, जो किसानों के साथ नाइंसाफी है। यह समर्थन मूल्य बहुत कम है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनती।

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत कर शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है। प्रदेश प्रभारी सेलजा ने स्पष्ट कहा है कि सभी कार्यकर्ता संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे तो हम संभाग के सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भी भरोसा दिलाया है।

केंद्र सरकार ने आंदोलनरत किसानों से की नाइंसाफी

धान के MSP बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग उम्मीद कर रहे थे चुनावी वर्ष है कुछ बेहतर होगा। पिछले चुनाव के समय 200 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी। लेकिन, इस बार देश भर के किसान आंदोलनरत हैं। फिर भी 133 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जो आंदोलनरत किसानों के साथ अन्याय और नाइंसाफी है।

ट्रायंगल फाइट में फंस गई थी सीटें

पिछले समय ट्रायंगल फाइट में बहुत सीटें फंस गई थी। लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो हमारी सरकार नहीं बनती। इसलिए अजीत जोगी को धन्यवाद दिया।

केंद्र सरकार के पास देने के लिए पैसा नहीं है

सांसद मद में कटौती करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से केंद्र सरकार ने पैसा देना बंद कर दिया था। केंद्र सरकार के पास देने के लिए पैसा नहीं है।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि बिलासपुर राजनीति और कांग्रेस का गढ़ है। 2018 के रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन रायगढ़, कोरबा और जांजगीर का रहा। बिलासपुर में सिर्फ दो सीटें जीते, मुंगेली में हम चुनाव हारे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group