CG News : NSUI के प्रदेश सचिव हुसैन पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News : सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ओम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं बताया जा रहा है की ओम दुबे आदतन चाकूबाज हैं।

Latest CG News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर . डीडी नगर थाना क्षेत्र में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ओम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं बताया जा रहा है की ओम दुबे आदतन चाकूबाज हैं। इस वारदात से पहले एक और हत्या के प्रयास में जेल निरुद्ध हुआ था लेकिन 12 दिन पहले उसे जमानत मिल गई थी और वह रायपुर सेंट्रल जेल बाहर आया था।

गौरतलब हैं की आरोपी का पिता भी हत्या के मामले सजायाफ्ता कैदी हैं। वह पैरोल में बाहर आने के बाद से फरार चल रहा हैं। बहरहाल पुलिस अब ओम दुबे से पूछताछ कर हमले की वजह के बारे में जानकारियां जुटा रही हैं। (Raipur NSUI Neta par chaku se hamla) बता दे की यह हमला मंगलवार की बताई जा रही हैं। आरोपी ने इस घटना को गोल चौक के पास अंजाम दिया था और फिर फरार हो गया था। घायल मेहताब को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group