Chhattisgarh News: रीपा का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण, महिलाओं के उद्यम की सराहना की

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहाँ शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावंड जगदलपुर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा)के बस्तर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए।

Chhattisgarh News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. रीपा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उत्पादन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इस पार्क की स्थापना की गई है। योजनांतर्गत 2 करोड़ रु प्रति औद्योगिक पार्क के मान से राशि स्वीकृत की गई है। बस्तर संभाग के बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर सुकमा ,एवं कोंडागांव जिले के प्रतिभागी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने रीपा से जुड़े महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, पूर्व सांसद श्री नन्द कुमार साय, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन , विधायक कोंडागाँव श्री मोहन मरकाम, श्री राजमन बेंजाम , श्री लखेश्वर बघेल चन्दन कश्यप इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ,मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ प्रदीप शर्मा महापौर शफिरा साहू, आयुक्त बस्तर श्री श्याम धावड़े आई जी बस्तर रेंज श्री सुन्दर राज पी, रीपा के राज्य प्रमुख डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group