Delhi Robbery News : राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, छ्त्तीसगढ़ से 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Robbery News : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके की एक ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ रुपये के गहनों की हाईप्रोफाइल चोरी का मामला का अब लगभग सुलझता दिख रहा है

Latest Delhi Robbery News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर / नईदिल्ली . दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके की एक ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ रुपये के गहनों की हाईप्रोफाइल चोरी का मामला का अब लगभग सुलझता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली में हुई इस चोरी के मामले में दुर्ग से अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास और एक अन्य को को 25 किलो सोने के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस को लोकेश श्रीवास के पास से सोने के अलावा नकदी और अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से हिरासत में लिया है। लोकेश के पास से बरामद यह सोना और नकदी दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी काफी समय से लोकेश की तलाश थी। इसके पूर्व भी लोकेश श्रीनिवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान लोकेश श्रीवास और दूसरे की शिवा चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की नकदी के साथ बड़ी मात्रा में सोने और हीरे के गहने भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस अब इन आरोपियों को दिल्ली ला रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार, लोकेश श्रीवास एक शातिर चोर है, जिसे गहनों की दुकान में चोरी करने में महारत हासिल है। लोकेश दुर्ग का ही रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। दिल्ली की इस सबसे बड़ी चोरी से पहले भी इसने कई अन्य जगहों पर ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था।

18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने आज इस बारे में बताया कि दिल्ली के भोगल की ज्वैलरी शॉप में चोरी के मामले में दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए।

इससे पहले दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में आरोपी गहनों की दुकान में घुस गए, स्ट्रॉन्ग रूम में सेंध लगाकर करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषणों के साथ-साथ 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। इस चोरी में कम से कम तीन अज्ञात लोग शामिल थे, जो राजधानी की सबसे बड़ी चोरी में से एक थी।

पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के भोगल में उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास वे क्षतिग्रस्त हो गए। मालिक ने रविवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली तो उसे घटना की जानकारी हुई। सोमवार को दुकान बंद रहती है।

छत काटकर शोरूम में घुसे थे चोर

बता दें कि,, तीन अज्ञात लोगों ने दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स नाम के एक बड़े ज्वैलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहने चोरी कर सनसनी मचा दी थी। चोर शोरूम की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और फिर स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाकर करोड़ों के सोने और हीरे के गहने लेकर फरार हो गए थे। शोरूम मालिक को मंगलवार सुबह चोरी की इस वारदात का पता चला था।

पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यह वारदात राजधानी दिल्ली में हाल के समय में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। पुलिस ने कहा कि दुकान सोमवार को बंद रहती है और यह घटना रविवार रात से सोमवार के बीच होने की आशंका है।

शोरूम मालिक ने रविवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली, तो उसे घटना की जानकारी हुई। दुकान में ग्राउंड फ्लोर पर एक तिजोरी है, जिसमें एक भारी धातु का गेट और तीन तरफ दीवारें हैं। ग्राहकों के साथ लेन-देन शोरूम के भूतल पर ही होता है, जबकि इसकी ऊपरी तीन मंजिलों का उपयोग स्टोररूम और आभूषणों से संबंधित अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।

डीसीपी के मुताबिक, दुकान के मालिक ने 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी होने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले को सुलझाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि उनका शोरूम करीब 75 साल पुराना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group