FB पर युवती से दोस्ती, शादी का झांसा देकर शिक्षक डेढ़ साल तक करता रहा रेप

जशपुर
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शिक्षक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की और फिर डेढ़ सालों तक शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा. वहीं बाद में शिक्षक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है. इधर, पीड़िता ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा में पदस्थ शिक्षक अजय भगत (आरोपी) ने एक पंचायत कर्मी महिला से पहले तो फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बाद में आरोपी शिक्षक ने युवती (पीड़िता) के घर आना-जाना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी शिक्षक अजय भगत ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया. करीब डेढ़ साल तक युवती से संबंध रखने के बाद अब आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया.
शादी से इंकार किए जाने के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत बगीचा थाने में की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि इस बीच मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया. लिहाजा, पीड़िता ने अब आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस पर बगीचा थाना प्रभारी राजेश मरई ने जल्द ही आरोपी शिक्षक के गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया है.