CG News: चिटफंड निवेशकों के लिए Good News, सीएम बघेल ने लौटाए 40 करोड़, गौठानों के लिए जारी की आनलाइन राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 चिटफंड निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटा दी है।इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 8 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि आनलाइन जारी की।

CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड निवेशकों को बड़ी राहत दी है। सीएम बघेल ने दुर्ग के चिटफंड निवेशकों के पैसे लौटा दिए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 हजार 274 चिटफंड निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटा दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 8 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि आनलाइन जारी की। इस राशि में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.38 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 76 लाख रूपए, गौठान समितियों को 2.04 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.43 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।

आज यानी 6 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान दुर्ग जिले के चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि लौटाई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक निवेशकों को लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है।

बता दें कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच निवेशकों को पैसा लौटाने के निर्णय से सभी बेहद खुश हैं। बताया गया कि दुर्ग जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया जा चूका है। वहीं ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही हैं।

चिटफंड कंपनियों के निवेशकों के पैसे वापस

वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा दुर्ग जिले के चिटफंड कंपनी के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटाई गई। बता दें प्रदेश में अब तक निवेशकों को लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई गयी। दुर्ग जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है। ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली।

हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाये। देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग के उपरवारा निवासी घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुये कहा कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन बेचकर चिटफंड में पैसा लगा दिया था। रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा। लेकिन आपकी सरकार के प्रयासों से आज मुझे 9 लाख रूपये वापस मिल रहा है। इससे मेरा पूरा परिवार बेहद खुश है। खुर्सीपार की तीजनबाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज मेरा 3 लाख रूपये वापस मिल रहा है। अब मैं अपने बच्चों की शादी आसानी से कर पाउंगी। मुझे पूरी उम्मीद थी कि आपके रहते मेरा पैसा जरूर वापस मिलेगा ।

गोधन न्याय योजना में राशि जारी

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के एवज में विक्रेताओं को अंतरित की गई 4.76 करोड़ रूपए की राशि में से मात्र 1.98 करोड़ की राशि कृषि विभाग द्वारा तथा 2.78 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया गया है। राज्य में अब तक 4927 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की जमा पूंजी से गोबर क्रय करने लगे हैं। स्वावलंबी गौठानों द्वारा अब तक 40.49 करोड़ रूपए का गोबर स्वयं की राशि से क्रय कर भुगतान किया गया है। गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की 13 यूनिट शुरू हो चुकी हैं। क्रियाशील यूनिटों के माध्यम से अब तक 17936 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 9622 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 22 लाख 51 हजार 110 रूपए की आय अर्जित हुई है। राज्य के 21 जिलों के 29 चिन्हित गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट स्थापना अंतिम चरण में है। शीघ्र ही इनसे प्राकृतिक पेंट का उत्पादन होने लगेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button