LIVE Bharose Sammelan: 355 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
LIVE Bharose Sammelan: उज्जवल प्रदेश, राजनांदगांव. राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने “भरोसे का सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के कुल 1 हजार 867 के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 177 करोड़ 86 लाख रूपए के 1 हजार 691 कार्यों का भूमिपूजन एवं 177 करोड़ 36 लाख रूपए के 176 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल में भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन किया और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए की सामग्री का वितरण किया गया। राजनांदगांव जिला अंतर्गत 98 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के 824 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। जिसमें 47 करोड़ 26 लाख रूपए के 793 कार्यों का भूमिपूजन एवं 51 करोड़ 47 लाख रूपए के 31 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
बता दें कि पिछली बार जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में 13 अगस्त को भरोसे का सम्मलेन का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।इस भरोसे का सम्मलेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम पर जांजगीर-चांपा का मेडिकल कॉलेज करने का ऐलान किया था। वहीँ 467.33 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ और 627 निवेशकों को चिटफंड की 44 लाख 56 हजार रुपए की वापसी भी कराई गई।