Parliament Session Live: रायपुर से पहली बार सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ

Parliament Session Live: बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal ने सांसद पद MP की शपथ ली। बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। सबसे पहले सदन में राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद पिछले सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

Parliament Session Live: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के आगाज के साथ ही नवनिर्वाचित सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने सोमवार को सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान रायपुर से सांसद बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने भी सांसद पद की शपथ ली।

Also Read: ऐसे करें LPG Cylinder की बुकिंग, तो सिर्फ 720 रुपए में पहुंचेगा घर

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शपथ लेते हुए कहा कि ”मैं बृजमोहन अग्रवाल जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हुं, ईश्वर की शपथ लेता हुं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोट के बड़े अंतर से हराकर लोकसभा का टिकट कन्फर्म किया था। चुनाव में उन्हें 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले थे। बृजमोहन अब तक आठ बार के विधायक और पांच बार मंत्री रह चुके हैं।

सांसद तोखन साहू और राधेश्याम राठिया को सीएम साय ने दी बधाई

बृजमोहन अग्रवाल के अलावा छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू और रायगढ़ लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनो नेताओ को सांसद पद की शपथ लेने पर X पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी है।

Petrol Diesel Prices Today: फ्यूल को GST में लाने से 20 रुपये प्रति लीटर तक कम होगी कीमतें

Related Articles

Back to top button