Central agencies crossing the limits : CM बघेल ने कहा-राज्य के नागरिकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसिंया अपनी सीमाएं लांघ (Central agencies crossing the limits) रही हैं। वे बहुत कुछ गलत कर रही हैं।

CG Raipur News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छतीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि, केंद्रीय एजेंसियां का समन बिना दिए जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसिंयों और राज्य सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसिंया अपनी सीमाएं लांघ (Central agencies crossing the limits) रही हैं। वे बहुत कुछ गलत कर रही हैं। जो उनकी सीमा है, उसके बाहर जाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, राज्य के नागरिकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हमें भी कार्रवाई का अधिकार है। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा है कि, पता नहीं क्यों उनको इतनी बेचैनी और घबराहट है।

रॉड से पीटते हैं, मुर्गा बनाते हैं, बुजुर्ग को बैठने नहीं देते

रायपुर पुलिस लाइन के हैलीपैड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि, जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक, किसी को मुर्गा बना रहे हैं। किसी को खाना देते हैं तो पानी नहीं देते। रात भर जगाकर रखते हैं। देर रात तक छोड़ते हैं। कई-कई रात सोने नहीं देते। रॉड से पिटाई हो रही है। बुजुर्ग आदमी से कहा गया कि खड़े रहो। बुजुर्ग ने कहा, तकलीफ होती है। पैरालिसिस का अटैक भी आया। यह अमानवीय कृत्य है। मैं नहीं समझता कोई सरकार अथवा न्यायालय इसकी इजाजत देगी।

Related Articles

Back to top button