सीएम नीतीश कुमार ने मां गंगा को किया नमन और बजाई ताली

 नालंदा
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जल संरक्षण में गंगा उद्वह योजना देश में अनुपम उदाहरण पेश करेगी। मुख्यमंत्री ने नालंदा, नवादा, गया और बोधगया में इस योजना के अंतर्गत होने वाली गंगाजल आपूर्ति की प्रगति का जायजा लिया। इसी क्रम में नवादा के मोतनाजे और नालंदा के घोड़ाकटोरा में गंगा की कलकल धारा बहते देख सीएम ने प्रसन्नता में ताली बजाई और हाथ जोड़कर मां गंगा को नमन किया।

सीएम ने घोड़ाकटोरा में गंगाजल का संग्रहण और मोतनाजे में उसका ट्रीटमेंट व घरों तक आपूर्ति के लिए बनायी गयीं संरचनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने नवादा में पत्रकारों से कहा कि इसी साल राजगीर, नवादा, गया और बोधगया के घरों में शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति होगी।

गंगाजल को शुद्ध कर पाइप के माध्यम से लोगों के घरों में सालोंभर आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए बरसात के चार महीने तक गंगा नदी से वाटर अपलिफ्ट कर वर्ष के शेष आठ महीने जलापूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर किया जाएगा। नालंदा विवि के लिए 70 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है, उसमें से दस एकड़ भूमि गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button