चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा, फिर बोले शेखावत

जयपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भाजपा में  खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर कहा कि चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। केंद्रीय जल शक्ति ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है। इसलिए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। पार्टी जिसे सीएम बनाएगी। वह सभी को मंजूर होगा। एक निजी चैनल से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि वसुंधरा राजे मुझसे बड़ी नेता है। दो बार सीएम रह चुकी है। दो बार केंद्रीय मंत्री। दो बार प्रदेश अध्यक्ष और संगठन में बड़े पदों पर रही है। शेखावत ने कहा कि सीएम फेस के लिए पार्टी किसी के नाम की घोषणा करती है मैं पार्टी के निर्णय का सम्मान करूंगा। मुख्यमंत्री बनाने के लिए सबसे पहले पार्टी का झंडा लेकर खड़ा मिलूंगा।

शेखावत बोले – इतिहास लिखने में चूक हुई
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ताजमहल देश की शान है। कुतुब मीनार वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। इसलिए हमें इन पर गर्व होना चाहिए। देश को आजादी के समय में जिन विषयों के बारे में चिंता करनी चाहिए थी और देश के इतिहास को जिस तरह से देखना चाहिए। उसमें कहीं न कहीं चूक हुई है। जिम्मेदार लोगों ने इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा। मैं ऐसा नहीं कहता हूं कि इतिहास दोबारा लिखा जाए, लेकिन इस पर अनुसंधान होना चाहिए। एक निजी चैलन से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि इतिहास लिखने वालों से चूक हुई है।

चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर खींचतान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अंत तक होंगे, लेकिन सीएम फेस को लेकर राजस्थान भाजपा में खींचतान जारी है। वसुंधरा राजे के धुर विरोधी माने जाने वालें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सीएम पद के दावेदार माने जाते हैं। जबकि वसुंधरा समर्थक पूर्व सीएम राजे को ही सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं। वसुंधरा समर्थकों का कहना है कि सीएम फेस घोषित नहीं करने पर पार्टी को चुनावों में नुकसान हो सकता है। इसलिए पार्टी आलाकमान के वसुंधरा राजे को ही सीएम फेस घोषित करना चाहिए। जबकि वसुंधरा विरोधी गुट इसका विरोध कर रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी कहना है कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इस तरह के बयान को वसुंधरा समर्थक कटाक्ष के तौर पर ले रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button