डेढ़ महीने बाद भी किडनैप की गईं दो लड़कियों का नहीं मिला कोई सुराग
बाड़मेर
राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अपह्रत हुई दो नाबालिग युवतियों का पता लगाने में बाड़मेर पुलिस नाकाम रही है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों को कई जगहों पर भेजा गया लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली।
सूचना देने वाले को मिलेंगे दस हजार
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बीते डेढ़ माह के दौरान बाड़मेर जिले के गिराब और कोतवाली थाने में दो नाबालिग युवतियों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने ने बताया कि इस मामले में अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर कई जगहों पर भेजा गया लेकिन पुलिस को ना तो अपराधियों का कोई सुराग मिला और ना ही अपह्रत युवतियों का। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में सुराग देने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
यह है पहला मामला
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि बीती 29 मार्च को जिले गिराब थाने में नाबालिग बालिका का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि बाबूसिंह ने एक नाबालिग का अपहरण किया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में काफी तलाश करने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नही मिला, जिसके बाद पुलिस ने सुराग देने वाले पर इनाम घोषित किया।
कॉलेज जाती युवती का अपहरण
जिले के गिराब थाने के साथ ही कोतवाली थाना इलके में बीते 27 अप्रैल को कॉलेज जा रही एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवीण सिंह ने कॉलेज जाते हुए एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया था। इस मामले में अपह्रत युवती के समाज के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश की कई कोशिशे करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा, जिसके बाद इनाम घोषित किया गया।
पहले पांच हजार और अब दस हजार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का सुराग नहीं लगने के बाद पहले जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इन मामलों में आरोपियों का सुराग देने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद भी कोई सुराग नही मिलने के बाद,अब पुलिस महानिरीक्षक ने आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।