राजस्थान में 12 दिसंबर से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं

नई दिल्ली
राजस्थान में नौंवी से बारहवीं कक्षा के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी। साथ ही यह एग्जाम प्रदेश लेवल पर एक समय में और एक ही टाइमटेबल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसका आशय यह है कि, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक समय पर इन कक्षाओं के लिए एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को पेपर भी एक समान दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक यह परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत संचालित की जाती थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यह प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button