IAS पूजा सिंघल केसः कई ब्यूरोक्रैट्स रडार पर, विशाल के ठिकानों से जब्त कागजात में मिले लेन-देन के कई अहम साक्ष्य

रांची
 
IAS पूजा सिंघल के करीबी विशाल चौधरी के ठिकानों से ईडी ने छापेमारी में बेहिसाब लेन-देन के साक्ष्य जुटाए हैं। झारखंड कैडर के कई आईएएस अधिकारियों से विशाल चौधरी के करीबी रिश्ते हैं। विशाल को आईएएस राजीव अरुण एक्का का करीबी माना जाता है, लेकिन उनके अलावा कई अन्य आईएएस व एक आईएफएस अधिकारी का भी विशाल के यहां आना-जाना था। विशाल ने अशोक नगर रोड नंबर 6 में किराए का घर ले रखा है। वह रियल स्टेट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग से जुड़े कारोबार करता है। जानकारी के अनुसार 2012 में विशाल ने विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ एमओयू किया था। उसने फ्रंटलाइन प्रोमोटर्स प्रा. लि. भी रजिस्टर ऑफ कंपनीज में पत्नी श्वेता सिंह चौधरी, पिता त्रिवेणी चौधरी को निदेशक बताते हुए 25 मई 2009 को कंपनी खोली थी। कंपनी का रजिस्टर्ड पता मुजफ्फरपुर का है। विशाल के ही द्वारा व्यम इंफो सिक्योरिटी सर्विस प्रा. लि, व्याम इंफो सॉल्यूशन व अन्य कंपनियों संचालन किया जाता था।वर की सप्लायी का काम भी कर चुका है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को छापेमारी के बाद जब्त कागजातों में करोड़ों के लेन देन के साक्ष्य मिले हैं।
 
मुजफ्फरपुर में भी विशाल के घर पर छापा

मुजफ्फरपुर जिले के राहुलनगर निवासी विशाल चौधरी उर्फ विक्की के घर पर मंगलवार सुबह ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ में विशाल का नाम आया है। तलाशी कर रहे ईडी के अधिकारियों ने किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। प्रॉपर्टी के पेपर की प्रति लेने के लिए ईडी के अधिकारी फोटोकॉपी मशीन साथ लाए थे। सभी पेपर की स्कैन व फोटोकॉपी साथ ले गए।

आठ घंटे तक छापेमारी चली

सुबह सात बजे टीम राहुलनगर पहुंची और दोपहर 2:52 बजे विशाल के घर से निकली। राहुलनगर रोड नंबर 15 में आवास नंबर 108 विशाल के पिता त्रिवेणी का घर है। स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने जांच की। ईडी के अधिकारियों ने प्रॉपर्टी व बैंक के कागजात खंगाले। हालांकि, छापेमारी में किस तरह की संपत्ति मिली है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button