झारखण्ड पंचायत चुनाव के परिणाम जारी

रांची:

झारखंड में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं। कहीं मतदान चल रहा है तो कहीं मतगणना होने लगी है। रविवार सुबह 8 बजे से दूसरे चरण के हुए मतदान की काउंटिग शूरू हो चुकी है। मतगणना सेंटर पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था गई है। ताकि किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो। सभी जिला कलेक्टर लेकर एसपी और पुलिस की टीम लगातार मतगणना सेंटर पर पहुंच रही है। ताकि मतगणना को सुचारू रूप से चलाए जा सके।

16 जिलों के 51 प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव

दूसरे फेस की मतगणना में 16 जिलों के 51 प्रखंड की करीब 872 पंचायतों की गिनती होनी थी। हालांकि निर्विरोध और शून्य नामांकन के बाद 866 पंचायतों के हुए मतदान की काउंटिंग हो रही है। इन चुनावों में करीब कुल 21,872 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यानि निर्विरोध नामांकन और शून्य नामांकन के बाद ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 10,614, मुखिया पद 872, पंचायत समिति सदस्य के 1,059 पद और जिला परिषद सदस्य के 103 पद पर चुनाव हुआ है, जिनकी आज गिनती हो रही है।

अभी दो चरणों के परिणाम आना बाकी

बता दें कि 18 मई को पहले चरण के चुनाव की मतगणना हुई है। पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों के लिए हुई। दो दिन तक चली इस काउंटिंग में सभी जगह के रिजल्ट आ चुके हैं। आज दूसरे चरण की मतगणना हो रही है। वहीं अभी दो चरणों की काउंटिंग बाकी है। जिनके अलग-अलग तरीखों में परिणाम आएंगे।

वोटों की गिनती को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह

इन 16 जिलों की मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश/निकासी गेट बनाया गया है। मतदान केंद्र के बाहर हालांकि प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बैठने की व्यव्स्था भी की गई है।  मतगणना सेंटर के बाहर खासी भीड़ लगी हुई है। भारी संख्या में उम्मीदवारों एवं समर्थक मौजूद हैं। गिनती को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएगा। वहीं अभी परिणाम आए भी नहीं हैं, लेकिन कई जगह पर प्रत्याशियों के समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button