अब पूर्व सैनिक संघ भी चुनाव में उतरेगा, यहां से की टिकट की मांग

जबलपुर
पहले ही टिकट के दावेदारों की टशन से जूझ रहे सियासी दलों की मुश्किल अब और बढ़ गई है। प्रमुख राजनैतिक दलों से टिकट की मांग करते हुए अब पूर्व सैनिक भी राजनीति के मैदान में कूद गए हैं। आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के पूर्व सैनिकों के संगठन ने आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने की मांग कर दी है।
जबलपुर में मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व सैनिक संघ ने चुनाव में उतरने की ताल ठोंकी है। पूर्व सैनिक संघ ने दलील दी है कि वो धर्म,जाति और वर्ग की सियासत में फंसी मौजूदा राजनीति को सुधारने की मंशा से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। संघ ने मांग की है कि सभी प्रमुख राजनैतिक दल सैन्य छावनी परिषद वाली विधानसभा सीटों पर पूर्व सैनिकों को टिकट दें।
बता दें कि देश में कुल 64 सैन्य छावनी परिषद जबकि मध्यप्रदेश में तीन छावनी परिषद जबलपुर, महू और पचमढ़ी में हैं। पूर्व सैनिक संघ का कहना है कि सिर्फ जबलपुर की छावनी परिषद वाले कैंट विधानसभा क्षेत्र में ही, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के डेढ़ लाख से ज्यादा वोटर्स हैं जो पूर्व सैनिक प्रत्याशी को चुनाव में जिता सकते हैं। टिकट की मांग के साथ पूर्व सैनिक संगठन ने ये चेतावनी भी दे दी है कि अगर राजनैतिक दल उन्हें सैन्य छावनी परिषद वाले विधानसभा क्षेत्रों में टिकट नहीं देते हैं तो संगठन अपने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार देगा।